
मधुबनी के सभी 10 विस क्षेत्र में मतदान की तैयारी पूरी, मतदान कर्मी ईवीएम लेकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना, मतदान 11 नवंबर को
जिले के 31,23,747 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मधुबनी- 10 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के तहत मधुबनी जिला में 11 नवंबर मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को मतदान कर्मी चुनाव साम्रगी एवं ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयार है। मधुबनी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में 31,23,747 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 2026 मतदान केंद्रों पर 3882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक मतदान केंद्र मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 422 है। जबकि सबसे कम मतदान केंद्र हरलाखी विधानसभा में 355 है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन महिला मतदान केंद्र कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक अनुमंडल में एक-एक पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां मतदान कर्मी भी पीडब्लूडी ही होंगे। जिला में कुल 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिला के सभी 3882 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग करने की व्यवस्था की गई है। जिला में कुल 17164 मतदान कर्मियों को मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिले में 415 सेक्टर,51 जोन एवं 10 सुपर जोन बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संघिता उल्लंघन के कुल 6 प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर वाटसन हाई स्कुल के परिसर स्थित खेल भवन में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन हंटिंग लाइन के साथ टेलीफोन लाइन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विधानसभा बार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 06276-222510,बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का 06276-22501, खजौली विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम का 06276-222 502, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का 06276-222503,बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का 06276-222504, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का 06276-222500,राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का 06276-222505,झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का 06276-22506 फुलपरास विधानसभा क्षेत्र का 06276-222507 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र का 06276-222509 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 11 नवंबर मंगलवार को सुबह 07 बजे से शाम छह तक निर्धारित है। मतदान केंद्र पर शाम 6ः00 बजे के बाद भी पंक्तिबद्ध प्रत्येक मतदाता का मतदान कार्य पूर्ण करने के बाद ही मतदान कर्मी मतदान केंद्र को छोड़ेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मोबाइल जमा करने की सुविधा के लिए व्यवस्था की जा रही है। मतदान समाप्त के बाद मतदान कर्मी पोलिंग एजेंट से 17 सी प्रपत्र की कॉपी लेकर ही पोलिंग एजेंट को मतदान छोड़ने के लिए अनुमति देंगे।
डीएम ने कहा कि जिला में कुल 99.25 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज नहीं है। इसके अलावा मतदाता को मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक दस्तावेज हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,बैंक एवं डाकघर द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,एनपीआर के अंतर्गत जारी किए गए स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट,फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज,केंद्र,राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र भी इसमें शामिल है।
इधर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी 3882 मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है। पूरे जिले में पैरामिलिट्री,बिहार पुलिस, जिला बल एवं अन्य जिलों से आए पुलिस बलों की कुल संख्या-19,000 है। जिसे मतदान कार्य में लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। 35 स्टेटिक सर्विलांस टीम पूरे मधुबनी जिले में 24 घंटे कार्य कर रही है। 25 फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम तीन शिफ्टों में कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक-एक क्यूआरटी की टीम दी गई है। नेपाल सीमा से सटे 48 चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है। विशेष परिस्थिति में इमरजेंसी एवं मेडिकल के लिए आने वाले लोगों की सघन जांच कर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिला से सटे तीन जिलों की सीमा पर भी अलर्ट है। एसपी ने बताया कि नगर थाना में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9031674255 है। मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना इस नंबर पर फोन कर अथवा व्हाट्सएप के जरिए दिया जा सकता है।



