
प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने मधुबनी शहर में किया रोड शो
मधुबनी- 08 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में होने जा रहे चुनाव को लेकर मधुबनी शहर में एनडीए उम्मीदवार माधव आनंद के समर्थन में शनिवार को भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर,दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर,मधुबनी सांसद अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर नेताओं का स्वागत किया।
रोड शो के क्रम में मैथिली ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि माधव आनंद हमारे क्षेत्र के बेटे हैं, वे जनता की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। उन्हें जिताकर विधानसभा भेजना जरूरी है ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास की रफ्तार तेज की है, और हर क्षेत्र में सुधार के कार्य हो रहे हैं। मैथिली ठाकुर ने मधुबनीवासियों से आग्रह किया कि 11 तारीख को मतदान के दिन बड़ी संख्या में बूथों पर पहुंचकर एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद के पक्ष में मतदान करें। रोड शो के दौरान पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।



