
बिस्फी में गरजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है बिस्फी में आसिफ अहमद के समर्थन में अखिलेष ने किया चुनावी सभा
मधुबनी- 08 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के शिवौल में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी आसिफ अहमद के समर्थन में चुनावी सभा कर एनडीए पर तीखा प्रहार किया। अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और 11 नवंबर का मतदान एनडीए सरकार के अंत की शुरुआत साबित होगा।

सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने व्यंग्य भरे लहज़े में कहा, “इस बार बिहार में एक और एक मिलकर ग्यारह होगा, और भाजपा नौ दो ग्यारह।” उन्होंने कहा कि जनता 30 साल के शासन का हिसाब मांगने निकली है, 20 साल बिहार में और 10 साल दिल्ली में, लेकिन आम आदमी की जेब खाली है और नौजवान बेरोज़गार।
अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने मज़ाकिया ढंग से कहा, “सरकार की मुनाफाखोरी इतनी बढ़ गई है कि बिहार में अब पारले-जी बिस्किट भी छोटा हो गया है, क्योंकि हर चीज़ में चोरी हो रही है। ”किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए अखिलेश ने कहा कि “बिहार की उपजाऊ मिट्टी में इतना दम है कि यहाँ का किसान पूरे देश का पेट भर सकता है, लेकिन एनडीए सरकार ने उद्योगों को जानबूझकर बिहार से बाहर भेज दिया, ताकि यहाँ का नौजवान आगे न बढ़ सके।”
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “यह चुनाव सिर्फ वोट का नहीं, बल्कि राशन और अधिकार बचाने का चुनाव है।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी “सी टीम” के रूप में चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है और सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। मौके पर राज्यसभा सदस्य डा. फैयाज अहमद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली असरफ फातमी,विष्णूदेव यादव,जयजयराम यादव,मनोज यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजुद थे।



