
जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं: निरहुआ
मधुबनी- 06 नवंबर। खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर के डीबी कॉलेज मैदान में एनडीए द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जदयू नेता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान कि अध्यक्षता व भाजपा नेता अमरेश झा के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी अभिनेत्रा पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि एक बार फिर खजौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद का निवेदन लेकर एक बार पुनः आपके पास आया हूं। मिथिलांचल की धरती से रहुआ ने भोजपुरी अंदाज में कहा आप सभी लोगों के निरहुआ रिक्शावाला के प्रणाम बा। उपस्थित भीड़ ने “जय श्रीराम” के नारों से स्वागत किया, जिस पर निरहुआ ने भी “जय श्रीराम, जय श्रीराम” दोहराया तो पूरा मैदान तालियों और सीटियों से गूंज उठा। उन्होने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं है। बिहार में एनडीए सरकार ने विकास की रफ्तार बढ़ाया है। भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में खजौली विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया। जनता के बीच एक बार फिर आर्शिवाद मांगने आया हूं।
वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में चहुंमुखी विकास किया है। राज्य के कोने कोने में विकास की गंगा बह रही है। चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया गया है। घर-घर तक पीने का पानी व बिजली की व्यवस्था की गई है। राशन कार्डधारकों प्रति परिवार स्वास्थ्य की गारंटी पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, बहन बेटियों के खाते में दस दस हजार रुपये दिए गए और सरकार बनते ही दो लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकार ने बिहार को लूटने का काम किया है। सभा में उपस्थित लोगों को एकजुट होकर एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में कानून व्यवस्था, बेटी को आगे बढ़ाया, गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया। एनडीए सरकार ने भाई, बहन, बेटी, गरीब सब का साथ सब का विकास किया।



