
दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र में JDU नेता नजरे आलम के नेतृत्व में निकाले गए रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, नजरे आलम ने कहा- बिहार में फिर से नीतीश सरकार तय
दरभंगा- 04 नवंबर। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्पित जदयू उम्मीदवार ईश्वर मंडल के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जदयू के युवा नेता नजरे आलम के नेतृत्व में विशाल रोड शो निकाला गया।

इस दौरान नजरे आलम एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम, छोटाईपट्टी, बेलही,अंधरी,ठकरूनिया,तारसराय, सीमा पश्चिमी,अदलपुर,ठीका टोला,माली टोला,फतहुल्लाह, अहयापुर,टाली गुमटी और मुरिया में एनडीए उम्मीदवार एवं जदयू जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल के समर्थन में लोगों से वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।
रोड शो के दौरान पूरा क्षेत्र ईश्वर मंडल ज़िंदाबाद और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे” के नारों से गूंज उठा। हर उम्र,हर तबके के लोगों ने एकजुट होकर कहा कि ईश्वर मंडल को जिताना है।नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। बिहार को और अधिक विकसित बनाना है।
इधर नजरे आलम ने बताया कि रोड शो के दौरान मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में
जनता का जोश बता रहा था कि बिहार में अबकी बार फिर से नीतीश सरकार तय है।



