
MADHUBANI:- निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकताः डीएम
मधुबनी- 30 अक्टुबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर सभी सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा गुरुवार को डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में स्वच्छ, निष्पक्ष,भयमुक्त,पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्याे एवं प्रगति की समीक्षा की गयी। सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचकों की संख्या की विवरणी-मतदाताओं की संख्या,मतदान केन्द्रों एवं मतदान भवनों की संख्या, विधि-व्यवस्था संधारण, नाम-निर्देशन,डाक मतपत्र से मताधिकार का प्रयोग,सोशल मीडिया, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण,आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम,विभिन्न तकनीकी सुविधाओं, ईको-फ्रेंड्ली निर्वाचन कराने हेतु आवश्यक प्रबंध, निर्वाचन में बाल श्रम निषेध इत्यादि के बारे में किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार 415 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 48 बॉर्डर पर बॉर्डर सीलिंग किया गया है। एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदाताओं हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था की जा रही है।
दिव्यांग मतदाताओं, महिलाओं,18-19 वर्ग के नये मतदाताओं,वरिष्ठ मतदाताओं सहित सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु सभी प्रबंध रहेगा।’ ’सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्रण संबंधी कार्रवाई की गई है। सभी मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) की उपलब्धता रहेगी। रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, शेड, बिजली, पानी इत्यादि उपलब्ध रहेगा। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर 13000 लोगों पर बांड डाउन तथा 250 लोगों पर सी.सी.ए.(3) के तहत कारवाई की गई है। 5500 लोगों को गुंडा पंजी में डाला गया है। विधि-व्यस्था के संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उड़नदस्ता, स्टैटिक निगरानी दल, वीडियो सर्विलायंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम एवं सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की टीम लगातार क्रियाशील है।
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने,धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा। निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना आईपीसी की धारा 171(ख) और धारा 171(ग) के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जा रही है। विधानसभावार सभी सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा सी-विजिल एप्प पर प्राप्त ऑनलाइन 9 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमे से 06 शिकायत सही पाया गया है। वही हेल्पलाइन शिकायत नंबर 1950 पर कुल 328 शिकायत प्राप्त हुई है, जिसका निष्पादन कर दिया गया है। प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में भी भाग लिया जायेगा। उनके द्वारा केंद्रीय बलों एवं गृहरक्षकों के आगमन पर उनके आवासन आदि के संबंध में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
साथ ही आदर्श मतदान केंद्र की दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाने एवं आकर्षक बनाने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में सामान्य प्रेक्षक, हरलाखी,जितेंद्र कुमार शुक्ला, सामान्य प्रेक्षक,बेनीपट्टी, खारताडे कालीचरण, सामान्य प्रेक्षक, खजौली, अशोक कुमार,सामान्य प्रेक्षक, बाबूबरही, वी. जे. राजपूत, सामान्य प्रेक्षक, बिस्फी, आर. ललिथा, सामान्य प्रेक्षक, मधुबनी, निशांत जैन, सामान्य प्रेक्षक, राजनगर, रमेश वर्मा, सामान्य प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, झंझारपुर, असिता मिसरा, सामान्य प्रेक्षक, फुलपरास, ई. रावेन्दरण, सामान्य प्रेक्षक, लौकहा, एस. सुरेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, आनंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।



