
बिहार में सरकार बनने के 20 दिनों में सरकारी नौकरी कानून बनाएंगे: तेजस्वी
अररिया- 26 अक्टूबर। अररिया में दूसरे चरण में 11 अप्रैल को मतदान है ।लेकिन जिला के छह विधानसभा क्षेत्र चुनावी रंग में रंगना शुरू हो गया है। नामांकन के बाद पहली जनसभा महागठबंधन की ओर से राजद की ओर से किया गया। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने सोमवार को जोकीहाट के उदाहाट मैदान में राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम और नरपतगंज में राजद प्रत्याशी मनीष यादव के लिए वोट की अपील की।
नेता प्रतिपक्ष के साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और राजद राष्ट्रीय महासचिव सुकदेव पासवान,विधान पार्षद कारी साहब ने भी सभा को संबोधित किया।दोनों सभा में हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ को देख महागठबंधन क नेता गदगद दिखे।नरपतगंज हाई स्कूल के मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद के निशाने पर केन्द्र और बिहार सरकार रही।जहां बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल।तेजस्वी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बनने के बीस दिनों के भीतर वह एक कानून बनाएंगे और जिस परिवार में एक भी सरकारी नौकरी नहीं रहेगी,उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद जो कहता है वह करता है और इसे आपने 18 माह के शासनकाल में देखा है।उन्होंने कहा कि 18 माह के शासन के दौरान पांच लाख लोगों को नौकरी दी।साढ़े तीन लाख लोगों को नौकरी की प्रक्रियाधीन करवाया।साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय शिक्षक का दर्जा दिलवाया।आईटी पॉलिसी लाया,डेवलपमेंट पॉलिसी पर काम किया। उन्होंने कहा कि वह जो कहा,वह किया और जो कह रहे हैं,उसे भी हर हालत में पूरा करेंगे।उन्होंने बिहार सरकार पर उनके योजनाओं को नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि रोजगार के लिए दस दस हजार रूपये दिए,लेकिन दस हजार रूपये में कौन सा रोजगार होता है।यह रुपये लोन दिया गया है,जिसकी वसूली बैंक द्वारा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर माई बहिन योजना के तहत वह 25 सौ रूपये प्रति माह और साल में 30 हजार रुपैया और पांच साल में डेढ़ लाख रुपैया देने का काम करेगा।दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
अपने संबोधन में तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि 20 साल के राज्य और 11 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है। लंबे समय तक पानी के जमा रहने पर पानी भी सड़ने लगता है और खेत में एक ही तरह के ब्रांड का बीज 20 साल तक डालने पर खेत बंजर हो जाता और फसल नहीं उगता। उन्होंने नरपतगंज की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि एमपी और एमएलए के चुनाव में एनडीए को जिताया अब अपने तेजस्वी पर भरोसा कर महागठबंधन के राजद उम्मीदवार को जीत दिलाइए।
राजद नेता तेजस्वी प्रसाद ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अनिल यादव से बात करने और हमेशा मान सम्मान देने की बात कही उन्होंने कहा कि अनिल यादव 2005 से चुनाव पांच बार लड़े और जब भी बुलाया तो वह प्रचार करने के लिए पहुंचे। लेकिन इस बार पार्टी को बदलाव करना लगा तो बदलाव कर युवा मनीष यादव को मौका दिया।उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि नए को मौका मिलना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अकेला सबों से लड़ने का काम किया और आज भी लड़ रहे हैं। लेकिन क्या अनिल यादवजी केवल टिकट के लिए पार्टी में थे।जाते जाते भी उन्होंने अनिल यादव से विनती करते हुए कहा कि पार्टी में वापसी कर पार्टी को अपना समर्थन दें।



