
महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी शिकस्त
विशाखापत्तनम,- 26 अक्टूबर। इंग्लैंड ने रविवार को महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में अपने अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने केवल 29.2 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बनाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड महिला टीम को अब गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले का इंतजार है। यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने ठोस शुरुआत दिलाई। जोन्स और ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। ब्यूमोंट 38 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुईं। हीथर नाइट ने भी जोन्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की मजबूत साझेदारी की। हालांकि 28वें ओवर में 40 गेंदों में 33 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गईं। एमी जोन्स ने 92 गेंदों में नाबाद 86 रन की पारी खेलकर मैच में जीत सुनिश्चित की।
न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु और सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.2 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गई। जॉर्जिया प्लिमर (43) शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि अमेलिया केर (35) और सोफी डिवाइन (23) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन इन तीनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड को संघर्ष करना पड़ा और वे लगातार विकेट खोते रहे।
इंग्लैंड की ओर से लिंसे स्मिथ ने 3 विकेट, एलिस कैप्सी, कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 2-2 विकेट, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।



