
MADHUBANI:- रहिका में सड़क हादसा, LIC एजेंट की दर्दनाक मौत
मधुबनी- 26 अक्टूबर। रहिका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बरहाटोल निवासी अमरनाथ यादव का पुत्र मुकेश यादव (एलआईसी एजेंट) अपने साथी के साथ किसी कार्य से मधुबनी जा रहा था। इसी दौरान रहिका के पास सामने से आ रही एक मयूरी ई-रिक्शा ने अचानक साइड मोड़ते हुए बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकेश यादव के सिर में गंभीर चोट लगी और उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक मुकेश यादव रहिका बाजार में साइबर कैफे चलाता था और एलआईसी एजेंट के रूप में भी कार्यरत था। परिवार में तीन बहनें हैं और मुकेश ही घर का एकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है



