
बिहार
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैथिली ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन
दरभंगा- 17 अक्टूबर। जिले की अलिनगर विधानसभा सीट से प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर और जाले से विधायक जीवेश मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रुप में शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पहले मैथिली ठाकुर ने नवादा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और नामांकन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान मैथिली ने अलीनगर को आदर्श नगर बनाने की बात कही, साथ ही सभा में आए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। नामांकन सभा मे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।