
बिहार
MADHUBANI:- रहिका में निकाली गई प्रभात फेरी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक
मधुबनी- 12 अक्टूबर। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आज सुबह 8:00 बजे रहिका प्रखंड में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शांतनु, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार,प्रखंड निर्वाचन प्रभारी अफाक अहमद एवं शिक्षक तकदीरुल हक ने संयुक्त रूप से किया।
प्रभात फेरी में स्वच्छता पर्यवेक्षक,आशा कार्यकर्ता,शिक्षक, विद्यार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया और आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
अधिकारियों ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य हर पात्र मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाना है ताकि लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।