
मधुबनी के बेनीपट्टी में महराजी बांध टूटा, लोगों ने घर के छतों पर ली शरण
मधुबनी- 12 अक्टूबर। जिले के बेनीपट्टी में पानी के दबाव के कारण महराजी बांध टूट चुका है। बांध के टूट जाने से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। रात में बांध टूटने से लोगों को घरों से समान निकालने का मौका ही नहीं मिला। घर के लोग किसी तरह घर से बाहर निकले है।
वहीं कई लोग घर के छतों पर शरण लिए हुए है। उधर, बांध टूटने के बाद फैला पानी नजरा के हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में घुस गया है। जिससे पढ़ाई प्रभावित होनी तय है। उधर, नजरा मेघवन के मुख्य पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। हालांकि, अभी भी लोग जान हथेली पर लेकर आवाजाही कर रहे है, लेकिन जिस तरह जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जल्द ही आवाजाही ठप होगी। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से धौंस नदी के पानी का दवाब बांध पर पड़ रहा था। जिसकी सूचना विभाग को लगातार दे रहे थे। उधर, रात में बांध अचानक करीब तीस से पैंतीस फीट में टूट गया और नए इलाकों में पानी घुस गया।
मालूम हो कि बांध टूटने के कारण मेघवन,नजरा, रानीपुर और पाली के कुछ भागों में पानी जमा हुआ है। उधर, बांध टूटने की सूचना पर सुबह सुबह अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे है। जल संसाधन विभाग के जेई से बांध के बाबत जानकारी ली है। मालूम हो कि शनिवार को पाली में भी बांध टूटने के कगार पर था, परंतु ग्रामीणों के सजगता के कारण बांध को बचा लिया गया।