
नीतीश कुमार को बड़ा झटका- JDU नेता सह पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा,पूर्व विधायक राहुल शर्मा, MP गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश RJD में शामिल
पटना- 10 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला राेजाना जारी है। इस क्रम में आज पूर्णिया के पूर्व सांसद और जदयू के वरिष्ठ नेता संतोष कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजद में शामिल हाे गये है। उन्हाेंने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद का हाथ थाम लिया।
संतोष कुशवाहा का राजद में शामिल हाेना सीमांचल के इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।बताया जा रहा है कि संतोष कुशवाहा लेशी सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। लेशी सिंह फिलहाल धमदाहा से विधायक हैं और फिर जदयू की टिकट पर उन्हें धमदाहा से टिकट मिलना तय है। ऐसे में संतोष कुशवाहा राजद की टिकट से धमदाहा से लेशी सिंह के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
संतोष कुशवाहा काे राजद में शामिल हाेने से तेजस्वी पप्पू यादव को भी घेरेंगे, क्याेंकि संतोष कुशवाहा वर्ष 2014 और 2019 में दो बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके है, लेकिन पिछले लाेकसभा में संताेष कुशवाहा काे हराकर पप्पू यादव ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव जीता था। अब संताेष कुशवाहा के वाेट बैंक से तेजस्वी पप्पू यादव की पूर्णिया में लगातार बढ़ रही मजबूती काे कमजोर करने के सियासी चाल चलने की तैयारी में है।
पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने आज जदयू छाेड़ दिया और राजद में शामिल हाे गये। उनके शामिल हाेने से राजद काे भूमिहार जाति का साथ मिल गया है। इसे मगध राजनीति में इसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है, क्योंकि तेजस्वी इसी बहाने न सिर्फ मगध में बल्कि भूमिहार बहुल कई सीट पर बड़ा असर डालेंगे। जगदीश शर्मा मगध क्षेत्र में भूमिहार समाज के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और इस समाज पर उनकी अच्छी पकड़ है। अब उनके बेटे के रादज में आने से राजद को मगध में बड़ा फायदा होना तय माना जा रह है।
वहीं नीतीश कुमार को बड़ा झटका है, बांका से जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश राजद में शामिल हो गये। यह तेजस्वी यादव की बड़ी सियासी उपलब्धि मानी जा रही है। वे नीतीश कुमार के घर में सेंधमारी करने में सफल रहे। चाणक्य प्रकाश के पिता गिरधारी यादव को नीतीश कुमार के पसंदीदा सासंदों में गिना जाता है ।