
BIHAR:- मधुबनी में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
मधुबनी- 09 अक्टुबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के तहत जिले में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण पीओ, पी-1, पी-2 और पी-3 पदों पर नियुक्त कर्मियों को दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देशन में यह प्रशिक्षण जिले के प्रमुख स्थलों पर संचालित किया जा रहा है। जिसमें राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सागरपुर पंडौल में पीओ एवं पी-1 पदों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र है। डॉन बॉस्को स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा में पी-2 एवं पी-3 पदों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षक मास्टर मो. मुर्तजा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने सौ-सौ मॉक पोल का अभ्यास कराया गया और मतदान पर्चियों की गिनती कर पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा गया। इसके साथ ही उन्हें ईवीएम,वीवीपैट,मॉक पोल सहित अन्य मतदान उपकरणों और तकनीकी जानकारियों की जानकारी भी दी गई।
वहीं प्रशिक्षण सेल के प्रभारी नगर आयुक्त उदय प्रसाद भारती एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार कर्ण ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए निर्वाचन कार्य की निष्पक्षता,पारदर्शिता एवं समयबद्धता पर बल दिया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक कर्मी की भूमिका निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण है।