
MADHUBANI:- ऑनलाइन ठगी मामले में पीड़िता की राशि बरामद
मधुबनी- 08 अक्टुबर। साइबर थाना मधुबनी कह टीम ने एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को राहत दिलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुबनी निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी के जरिए एक लाख की राशि की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न तकनीकी माध्यमों से लेन-देन का पता लगाया और संबंधित बैंक एवं ई-वॉलेट कंपनियों से समन्वय कर राशि को फ्रीज़ करवाया। तत्पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर एक लाख की पूरी राशि वास्तविक खाताधारक को सुरक्षित रूप से वापस कर दी गई। इस कार्रवाई के लिए जिलावासियों ने साइबर थाना की सराहना की है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल,लिंक या संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहें। तथा ठगी होने की स्थिति में शीघ्र साइबर थाना में संपर्क करें।