
बिहार में महागठबंधन के लोग हमारी दोस्ती को कमजोरी समझा:ओबैसी
मधुबनी- 06 अक्टूबर। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के औंसी जीरोमाइल में एक नुक्कड़ सभा सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष सह सांसद असदुद्दीन ओबैसी ने कहा कि महागठबंधन के लोगों में खासकर लालू यादव और तेजस्वी ने उसकी दोस्ती को कमजोरी समझा। छह सीट देने के लिए तैयार नहीं हुए और नारा देते है भाजपा गठबंधन को हराना है। बिहार में मुस्लिमों की आबादी 19 प्रतिशत है। यह एक बड़ी आबादी है। बिहार के मुसलमान अपनी ताकत समझिये। आपके बिना कोई ना तो सरकार बन सकती है और ना आपकी आवाज दबायी जा सकती है। आपने सालों से पार्टियों को आंख मूंद कर वोट दिया है। इसके बदले में आपको क्या मिला है। ओबैसी ने कहा कि देश में सांप्रदायिकता चरम पर है। हम नहीं चाहते हैं कि आप नफरत फैलाने वालों ताकतों का साथ दें। हमारी पार्टी नहीं चाहती है कि बिहार में बीजेपी एवं नीतीश की सरकार फिर से बने। हमने केवल छह सीटे मांगा था। हमलोग एकजुट होकर लड़ सके। परंतु हमारी मांग को अनसुनी कर दी गयी। ओवैसी ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी और फिर से बीजेपी की सरकार बनी, तो आपको मालूम हो जायगा कि कौन बिहार में बीजेपी को रोकना चाहती थी और कौन बीजेपी को कामयाब बनाने चाहता था। हमारे उपर बार-बार ये आरोप लगाया जाता है कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है। हम बताना चाहते है कि हम बीजेपी की बी टीम नहीं है। बीजेपी आपकी वजह से कामयाब हो रही है, हमारी वजह से नहीं।आपके कार्यकर्ता मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहे हैं। आप अपने वोटर को नहीं समझा रहे हैं और हमपर झूठा इल्जाम लगाया जाता है। सभा को अख्तरूल इमाम,वारिश पठान आदि ने भी संबोधित किया।