
मधुबनी जिले के सभी 10 सीटों पर 11 नवंबर को होंगे मतदान, DM ने कहा- जिले में सख्ती से होगा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन
मधुबनी- 06 अक्टुबर। मधुबनी जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर दुसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान डाले जाऐंगे। जबकि मतगणना शुक्रवार 14 नवंबर होगा। जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु हो गया है। उक्त जानकारी समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने दी। उन्होने बताया कि 13 अक्टुबर का अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 13 अक्टुबर से शुरू होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टुबर है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टुबर को होगी। जबकि उम्मीदवार नाम वापसी 23 अक्टुबर को कर सकते हैं। मतगणना शुक्रवार 14 नवंबर होगा। उन्होने बताया कि जिले में आदर्ष आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले में 30 सितंबर 2025 को प्रकाषित हुए मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या-31 लाख नौ हजार 890 एवं अन्य 141 मतदाता हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 3501, जिले में 85 आयू के मतदाताओं की संख्या- 18656 है। जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-38215 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिलान्तर्गत कुल 3882 मतदान केन्द्र हैं, जिसें 2024 भवनों में स्थापित किए गए हैं। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र 31 में 355, बेनीपट्टी विधासभा क्षेत्र संख्या-33 में 374, खजौली विधानसभा क्षेत्र संख्या-33 में 374, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र संख्या-34 में 383, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र संख्या-35 में 384,मधुबनी विधानसभा क्षेत्र संख्या-36 में 422, राजनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या-37 में 387, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-38 में 392, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र संख्या-39 में 404 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र संख्या-40 में 407 मतदान केंद्र हैं। सबसे अधिक मतदान केन्द्र (422) मधुबनी विधान सभा क्षेत्र संख्या-36 में एवं सबसे कम मतदान केन्द्र 355 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र संख्या-31 में है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियुक्त हैं। उन्होने बताया कि एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या-12 सौ ही रहेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के मोबाईल रखने की व्यवस्था बनायी गयी है।
पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार बताया कि मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रषासन पुरी तैयारी कर ली है। उन्होने बताया कि अभी जिले को केन्दीय पुलिस सशस्त्र बल की दस कंपनी मिले चुकी है। वहीं जिले को जितने पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी, वह मुख्यालस से मिलेगी। उन्होने बताया कि जिले में 240 लोगों पर सीसीए 3 की कार्रवाई की जा चुकी है। इन लोगों को अपने थानों से दुर दुसरे थानों में सप्ताह में दो दिन हाजरी देनी पड़ रही है। वहीं जेल में बंद 11 कुख्यात अपराधी को बेल होने की सुचना प्राप्त हुई। जिसके बाद हम ने जिलाधिकारी को बेल पर रोक के लिए प्रस्ताव भेजा, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा आदेष पारित कर दिया गया है। उन अपराधिकारियों अब जल्द बेल नही मिलेगा। जिले में इस बार पांच हजार लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। उन सभी को अपने-अपने संबंधित थानों में हाजरी देनी पड़ रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस प्रषासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुरी तरह तैयार है। मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई अधिकारी मौजुद थे।