
भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव का दरभंगा सांसद पर आरोप, कहा- गोपाल जी ठाकुर NDA को अंदर से कर रहे कमजोर
दरभंगा- 05 अक्टूबर। दरभंगा के अलीनगर विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव ने अपने ही पार्टी सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा के सांसद राजग को अंदर से कमजोर कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि वे दरभंगा में राजग की जीत नहीं चाहते। मिश्री लाल यादव ने आरोप लगाया कि सांसद ठाकुर द्वारा संगठन के अंदर गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “अलीनगर में दर्जनों कार्यकर्ताओं को अपने साथ रखकर उन्हें उम्मीदवार बनने का झांसा दिया जा रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यही कारण है कि अलीनगर में बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है।”
मिश्री लाल यादव ने यह भी कहा कि केवल अलीनगर ही नहीं, बल्कि दरभंगा के अन्य सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। श्री यादव ने कहा कि “सांसद गोपाल जी ठाकुर की कार्यशैली के कारण बीजेपी अंदरुनी तौर पर कमजोर हुई है,”। अपनी आगामी चुनावी योजना पर बोलते हुए मिसरी लाल यादव ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव अवश्य लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि “यदि एनडीए मुझे टिकट देती है, तो उसी के बैनर तले चुनाव लडूंगा, अन्यथा निर्दलीय या किसी अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं करता,”।
पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद का उदाहरण देते हुए मिश्री लाल यादव ने कहा कि “उनके समय में पार्टी के भीतर इतनी गुटबाजी नहीं थी। जब से डॉ. गोपाल जी ठाकुर सांसद बने हैं, बीजेपी के अंदर गुटबाजी बढ़ती ही गई है।”
इस बयान ने दरभंगा की राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर उस वक्त जब विधानसभा चुनाव की तैयारी की सरगर्मी तेज हो रही है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस आंतरिक कलह को कैसे संभालती है।



