
MLC अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अलीनगर विस क्षेत्र में पांच योजनाओं का किया शिलान्यास
दरभंगा- 05 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक सह अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को अलीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल परिसर में पाँच जन-उपयोगी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से चार योजनाएँ अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के लिए हैं। अलीनगर हॉस्पिटल में दो कमरों का प्रतीक्षालय निर्माण,पिरहौली में पीसीसी सड़क निर्माण,सिसौनी में पीसीसी सड़क निर्माण एवं अलीनगर प्रखंड मुख्यालय में प्रतीक्षालय एवं सभागार निर्माण। इसके अलावा,घनश्यामपुर प्रखंड परिसर में “कर्पूरी सभागार एवं प्रतीक्षालय” निर्माण योजना का भी शिलान्यास किया गया। सिद्दीकी ने बताया कि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 60 जनहित योजनाएँ स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिनका शिलान्यास कार्यक्रम जल्द आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के कारण वे आज पटना लौट रहे हैं, किंतु अवसर मिलने पर सभी स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास स्वयं करेंगे। उन्होंने रचनात्मक,विकासात्मक एवं जन-उपयोगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। मौके पर अलीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर बिमलेश प्रकाश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।