
बिहार
मिथिलांचल के चर्चित यूवा नेता नजरे आलम JDU में शामिल, मौके पर बोले नजरे आलम, कहा- बिहार की ज़रूरत आज भी नीतीश कुमार हैं
पटना- 05 अक्टूबर। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम ने रविवार को जेडीयू मुख्यालय पटना में जदयू के वरिष्ठ नेता संजय गांधी के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अनिल कुमार सहित पार्टी के कई अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद थे।
नज़रे आलम साहब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का पार्टी में सम्मानपूर्वक स्वागत करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
नजरे आलम ने कहा कि वे जदयू पार्टी को मज़बूती देने और जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। श्री आलम ने कहा कि बिहार की ज़रूरत आज भी नीतीश कुमार हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।