
MADHUBANI:- चगदह में हुए चोरी वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार
मधुबनी- 02 अक्टूबर।राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह गांव में सुरेश कुमार झा के घर में 22 सितंबर की रात्रि हुए चोरी वारदात का मधुबनी पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोर को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। गिरफ्तार किए गए चोरों में मंसूरी टोला चगदह निवासी मो. सहवाज पिता मो. अली एवं नगर थाना क्षेत्र के गधयानी निवासी साजन कुमार पिता किशोर साफी शामिल है। दोनों चोर पर इस घटना से पूर्व भी कई मामले दर्ज है।
चोरी वारदात के बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम कांड के प्राथमिकी अभियुक्त के घर जा कर पूछ-ताछ किया, तो मो. सहवाज द्वारा स्वंय चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया एवं चोरी के सभी सामान को साजन कुमार से बेचने की भी बात बताई गई। तदोपरांत अभियुक्त की निशानदेही पर साजन कुमार के घर जा कर तलाशी नियम का पालन करते हुए तलाशी के क्रम में कुल 11 सामान बरामद किया गया। जिसको जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया एवं दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।