
बिहार
MADHUBANI:- जयनगर के कोरहिया मेले से हथियार के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी- 02 अक्टूबर। जयनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के कोरहिया दुर्गा मेले से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया दुर्गा मेले में हथियार के साथ कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। उक्त घटना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार जयनगर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। इस संदर्भ में जयनगर थाना कांड सं0-336/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त अपराधी की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी करण मुखिया पिता चंदेव मुखिया के रुप में हुई है।