बिहार

मधुबनी जिले में मतदाताओं की संख्या-3109890 हुई

मधुबनी- 30 सितंबर। मधुबनी जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षा में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम अपेक्षित सहयोग के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची की मुद्रित प्रति,सेवा निर्वाचकों की मुद्रित प्रति और निर्वाचकों की सॉफ्ट प्रति भी हस्तगत कराया जा रहा है। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अंतिम प्रकाशन के उपरांत अभी भी सतत् अद्यतीकरण के क्रम में अर्हता प्राप्त छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित 01 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट पब्लिकेशन के समय कुल 3024245 निर्वाचक थे। अंतिम प्रकाशन में कुल निर्वाचकों की संख्या 3109890 हो गई है। इस तरह एसआईआर—2025 के क्रम में प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 85645 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन के उपरांत महिला मतदाताओं की संख्या 1462040 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 1647709 तथा थर्ड जेंडर की कुल संख्या 141 हो गई है। उन्होंने सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का गहन रूप से अनुश्रवण कर लिया जाए। यदि किन्हीं गणमान्य व्यक्तियों या माननीय सदस्यों आदि का नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया हो तो इसकी सूचना संबंधित निर्वाचक निबंधन पर अधिकारी को देते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की तिथि से 10 दिन पूर्व तक अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन उपरांत जिला अंतर्गत 18-19 वर्ष के मतदाताओं का पंजीकरण मतदाता सूची में मात्र 35174 थी जिसमें पुनरीक्षण अवधि में सुधार किया गया है तथा वर्तमान में 18 -19 वर्ष के 17903 मतदाताओं की बढ़ोतरी के साथ कल युवा मतदाताओं की संख्या 53 हजार 77 हो गई है। उन्होंने बताया की जिला अंतर्गत पीडब्लूडी निर्वाचक की कुल संख्या बढ़कर 38215 हो गई है। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों को लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु दी जाने वाले सुविधाओं यथा सक्षम ऐप,पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा,मतदान केंद्र पर रैंप,व्हील चेयर आदि की सुविधा, मतदान में सहायता हेतु स्वयं सेवकों की सुविधा सहित निर्वाचन आयोग के आईटी एप्लिकेशन यथा सुविधा,समाधान,सक्षम,वोटर हेल्पलाइन,सुगम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला अंतर्गत कुल मतदान केदो की संख्या 3360 जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 1200 मतदाताओं के आधार पर मतदान केन्दों के युक्तिकरण के पश्चात 522 मतदान केंद्रों की बढ़ोतरी के साथ जिला अंतर्गत अद्यतन कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3882 हो गई है। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अपेक्षित है। बैठक मे डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button