
नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से नालंदा निवासी का शव बरामद
मधुबनी- 30 सितंबर। लौकहा सीमा से सटे नेपाल के ठाडी में मंगलवार को शराब पीने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिले के बनौलिया बिहारशरीफ निवासी सुल्तान अंसारी के 43 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सगीर अंसारी के रूप में हुई है। नेपाल के ठाडी प्रहरी के एसआई केबी कार्की ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे एपीएफ चेकपोस्ट के समीप स्थित बैरियर के पास एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर नेपाली पुलिस एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच के दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड,पैन कार्ड और पांच सौ रुपये भारतीय करेंसी बरामद हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नेपाल के लहान सदर अस्पताल भेजा है।
एसआई कार्की ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना भारत के लौकहा थाना पुलिस की मदद से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को लहान अस्पताल के मोर्चरी विभाग में एक सप्ताह तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। घटनास्थल पर मृतक लाल रंग का कुर्ता और नीली जीन्स पहने पाए गए। इस घटना से सीमा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।



