
CM नीतीश ने पश्चिम चंपारण के जंगल मे सफारी का लिया आनंद
बेतिया-21 दिसंबर। वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों और सचिवों के साथ जंगल सफारी का आनंद लिया। जंगल सफारी के दौरान खुले जंगलों में चीतल,हिरण,गौर,मोर आदि वन्यजीवों को देख वे मनमुग्ध हो गए। जंगली शाकाहारी जानवरों की बढ़ती संख्या को देख वन अधिकारियों को बेहतर ग्रास लैंड बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे शाकाहारी जानवरों की संख्या में और इजाफा होगा। इससे बाघ समेत अन्य जानवरों के लिए भी शिकार उपलबध होगा।
पर्यटकों के लिए ई-रिक्शा का भी किया शुभारंभ—
वीटीआर के इको टूरिज्म सेंटर के जंगल के भीतर स्थापित मठ मंदिरों के दर्शन के लिए सीएम ने ई-रिक्शा का शुभारंभ किया। ई-रिक्श कौलेश्वर, काली मंदिर, नरदेवी, जटाशंकर आदि का दर्शन कराएगा। इसके लिए छह ईको फ्रेंडली ई-रिक्शा खरीदी गई है। वीटीआर प्रशासन की ओर से छपी गंडक, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व 2020-21 के जानवरों की गणना का बुक का भी विमोचन किया।
रीवर पाथवे व कौलेश्वर झूला का भी लिया आनंद—
वाल्मीकिनगर मे गंडक की किनारे बने मुम्बई के मरीन ड्राइव जैसा रीवर पाथवे का निरीक्षण सीएम ने किया। पाथवे से गडंक व नेपाल से हिमालय पर्वतों की खुबसूरती को सीएम ने देखा।



