

मधुबनी-21 दिसंबर। रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव में 21 दिसंबर की रात्रि करीब एक बजे में मो निजाम के घर में चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया गया। जबकि उसका दो साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए चोर के पास से चोरी किए गए करीब चार मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ा गया चोर की सनाख्त दरभंगा जिला के केवटी थाला क्षेत्र के छतवन गांव निवासी मदनी के तौर पर हुई। इजरा के ग्रामीणों ने हमदर्दी का सबुत पैष करते हुए चोर के संबंधी को सुचना दिया।
सुचना मिलने के बाद छतवन के जिम्मेदार लोग इजरा गांव पहुंचे। जिसके बाद चोर ने छतवन एवं इजरा गांव के जिम्मेदार लोगों के सामने चोरी की वारदात कबुलते हुए बताया कि मेरे साथ छतवन निवासी मो बरकत पिता मो मिन्नतुल्लाह उर्फ लाल एवं मो चांद पिता डाक्टर गुफरान साथ में थे। लेकिन लोगों के जागने की आहत सुनकर बरकत एवं चांद बाईक से फरार हो गया। जबकि मैं रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
छतवन निवासी जिला पार्षद पति मो मुस्तूफा के नेतृत्व में इजरा गांव पहुंचे छतवन के जिम्मदार लोगों के सामने कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद चोर को सुरक्षित छतवन को लोगों के हवाले कर दिया गया। जिम्मदार लोगों ने यकीन दिलाया कि हम लोग अपने स्तर से बैठक कर पकड़ा गया मदनी के अलावा फरार दो चोर बरकत एवं चांद पर कार्रवाई करेंगे। जिसकी सुचना इजरा के जिम्मेदार लोगों को भी दी जाएगी।
मालुम हो कि इन चोरों के द्वारा इजरा गांव में लगातार चोरी वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। जिस कारण इजरा गांव का सौना भी दुष्वार हो गया था। इतना ही नही,बल्कि चोरो द्वारा मस्जिद का माईक एवं हरन तक को भी चोरी कर लिया गया था।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी वारदात में संलिप्त मो बरकत छतवन में मोबाईल दुकान चलाता है। अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोबाईल चोरी वारदातों को अंजाम देता है। जिसके बाद मोबाइल को अपने दुकान से बेचने का काम करता है। इतना ही नही,बल्कि यह चोर गिरोह रात्रि में सड़कों पर छीन-झपट वारदातों को भी अंजाम देने का काम करता है।



