
आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर फैली गलतफहमियों पर पूर्व MP सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कमिश्नर ने मामले की निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
कानपुर- 27 सितंबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की केंद्रीय समिति की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कानपुर जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात करी। बीते दिनों रावतपुर और सैयद नगर में बारावफात के दौरान आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के मामले में लगाए गए बैनर को लेकर हुए विवाद और बढ़ रही गलतफहमियों दूर करने की मांग करी है।
विगत वर्षों की भांति इस बार भी बारावफात से पहले इन मोहल्लों में “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर लगाए गए थे। हालांकि इस बार इन बैनरों को लेकर कानपुर समेत कुछ अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इसके चलते शहर में तनाव की स्थिति बन गई और माहौल बिगड़ने की आशंका जताई गई। जिसे लेकर शनिवार को पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मांग की कि इस मामले में उत्पन्न हुई गलतफहमियों को शांतिपूर्वक ढंग से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर एक गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर है, जहां हर धर्म के त्योहार हमेशा शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के कारण शहर की छवि को ठेस पहुंच रही है।
इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस प्रशासन और सुभाषिनी अली दोनों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।



