
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर MADHUBANI में बैंकर्स को मिला प्रशिक्षण, बैंक कैश वैन पर QR कोड अनिवार्य, कैश मूवमेंट रहेगा सुरक्षित
मधुबनी- 25 सितम्बर। आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए 26.09.2025 को 12 बजे से जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आई.टी.टीम द्वारा Lead District Manager (LDM) एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में MCC (Model Code of Conduct) लागू होने के उपरांत बैंकों द्वारा कैश मूवमेंट हेतु कैश वैन को अनुमति प्रदान करने एवं C-Vigil वेबसाइट के माध्यम से QR कोड जेनरेट करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का उद्देश्य—
एमसीसी अवधि में FST/SST टीमों द्वारा अनावश्यक रूप से बैंक कैश वैन का कैश जब्त न हो। बैंक कैश वैन की सुरक्षित एवं पारदर्शी मूवमेंट सुनिश्चित करना। प्रत्येक कैश वैन पर QR कोड चिपकाना एवं वैन में रखना अनिवार्य किया गया।
QR कोड स्कैनिंग से उपलब्ध जानकारी—
जब FST/SST टीमें ESMS ऐप के माध्यम से संबंधित QR कोड स्कैन* करेंगी, तो वैन से जुड़े *सभी विवरण स्वतः उपलब्ध होंगे। निर्देश दिया गया कि यदि कोई बैंक इस गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, तो संबंधित वैन से कैश को FST/SST टीम द्वारा जब्त किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण का संचालन जिला आई.टी. प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर आई.टी. सेल से अजय कुमार, LDM गजेन्द्र मोहन झा एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।