भारत

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का PM माेदी ने किया उद्घाटन, मौके पर बोले पीएम, कहा- डिफेंस कॉरिडोर से रक्षा क्षेत्र में भारत बन रहा आत्मनिर्भर

गौतमबुद्ध नगर- 25 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रेटर नाेएडा में स्थित एक्सपाे मार्ट में पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने देश-विदेश के उद्योगपतियों से भारत और उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने का आह्वान किया। उन्हाेंने देसी ट्रेडर्स को स्वदेशी उत्पाद के मंत्र को अपनाने की अपील की है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने एक्सपाे मार्ट परिसर में एक सभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने भारत, खासकर उत्तर प्रदेश में जिस तरह से देश-विदेश के उद्योगपति निवेश कर रहे हैं, इससे भारत की आर्थिक क्षमता काफी मजबूत होगी। उन्हाेंने देश-विदेश के उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे भारत और उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करें। भारत में उद्योग लगाने का माहौल बना है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म का जिक्र करते हुए कहा की नई जीएसटी रिफॉर्म से उद्योग धंधे, किसान, गरीब, मजदूर, बच्चों सबको फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कई गुना टैक्स आम नागरिकों को देना पड़ता था, जो अब काफी कम हो गया है। उन्होंने जिन वस्तुओं पर टैक्स कम हुआ है उसका उदाहरण देकर उपस्थित लोगों को समझाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेनाएं स्वदेशी हथियार की लगातार मांग कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, जहां पर ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर रक्षा से संबंधित कई उपकरण बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में स्वचालित राइफल का निर्माण जल्द ही शुरू हो रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि व्यापारिक/कारोबार में होने वाली जिन छोटी-छोटी गलतियों पर आपके खिलाफ केस होता था, ऐसे सैकड़ो कानून को उनकी सरकार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि आपसे मेरी कुछ अपेक्षाएं भी है। उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाला उत्पाद बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए। माेदी ने कहा कि आज देशवासियों के मन में यह बात आई है की स्वदेशी उत्पादों की क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है। क्वालिटी से कोई भी कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए। देश का हर नागरिक स्वदेशी से जुड़ रहा है। वह स्वदेशी उत्पाद खरीदना चाहता है। हमारे ट्रेडर्स को भी इस मंत्र को अपनाना है। जो भारत में उपलब्ध है उसे प्राथमिकता देनी है। आपकी हर मदद के साथ यूपी सरकार और भारत सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर विकसित भारत और विकसित यूपी बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि हमें रिसर्च इन्वेस्टमेंट कई गुना बढ़ाना है। इसके लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाए है। रिसर्च में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के लिए सबको आगे आना होगा। यह समय की मांग है। हमें स्वदेशी रिसर्च का स्वदेशी डिजाइन और डेवलपमेंट का पूरा ईको सिस्टम बनाना है। इन्वेस्टमेंट के लिए हमारा उत्तर प्रदेश भी अद्भुत संभावनाओं से भरा हुआ है। बीते कुछ वर्षों में यूपी में कनेक्टिविटी की जो क्रांति हुई उसने लॉजिस्टिक्स कास्ट को बहुत कम कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन चुका है। यह सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश भी है। दो बड़े डेडीकेटेड कारिडोर भी यहा से जुड़े हैं। यूपी के अनेक जिलों के प्रोडक्ट इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कई नए नई रिकॉर्ड बना रहा है। यूपी इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्ट का हब बन गया है। एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैक्ट्री मे काम शुरू होने वाला है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी रिफाॅर्म के उत्तर प्रदेश में आगमन पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मैं उत्तर प्रदेश के नागरिकों की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी कर नागरिकों को दीपावली का बेहतरीन उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार। प्रधानमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण क्रांतिकारी कदम उठाया है। उन्होने कहा कि लघु उद्योग, हस्तशिल्प, और कारपेट उद्योग में उत्तर प्रदेश भारत में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से सभी तबके के लोगों को नया जीवनदान मिला है। इससे उद्योग और व्यापार जगत को काफी फायदा होगा।

मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में उत्तर प्रदेश के परंपरागत उद्योग व उत्पाद को जिनकी संख्या 96 हजार है, उनको आगे बढ़ाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से दो करोड़ से अधिक नागरिक और युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के बाद लघु उद्योग रोजगार का उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक रोजगार परक क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश में बड़े उद्योगों के लिए लैंड बैंक तैयार कर इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश ने देश विदेश से निवेशको अपने यहां आमंत्रित किया है। यहां पर निर्माण,उत्पाद और रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर जनपद में 100 एकड़ क्षेत्रफल में इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित करने की सरकार ने योजना बनाई है। जिसमें लघु उद्योग, स्किल डेवलपमेंट, खादी ग्रामोद्योग और बैंकों के कार्यालय को स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आईटी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बन गया है। देश की मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग का 55 प्रतिशत कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में 50 प्रतिशत से ज्यादा उत्पादन यूपी मे हो रहा है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र की देश-विदेश की अग्रणी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी क्षेत्र को भी इंडस्ट्री का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क, रेल, हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी आई है। यह अग्रणी पंक्ति में खड़ा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों का निर्भरता को कम करना और स्वदेशी साधनों का बेहतर उपयोग आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए बहुत जरूरी है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व हम सबको प्राप्त हो रहा है। उसके कारण आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उभर कर भारत के अग्रणी प्रदेश और विकसित भारत के ग्रोथ इंजन मे अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निर्वहन कर रहा है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button