
BIHAR:- भोजपुर में ठंड से दो की मौत
आरा-19 दिसंबर। भोजपुर जिले में बढ़ती ठंड ने अब अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के बिरोही गांव में रविवार को बढ़ती ठंड को लेकर एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। ठंड से दो लोगों की मौत के बाद गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।ग्रामीण ठंड से बचाव को लेकर गर्म कपड़े और अलाव की व्यवस्था को प्राथमिकता देने में लगे हुए हैं ताकि लगातार बढ़ते ठंड से जान की रक्षा हो सके। घटना की सूचना मिलते ही इमादपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
बताया जाता है कि मृतकों में इमादपुर थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी स्व.राजाराम शर्मा के पुत्र 38 वर्षीय ललन शर्मा एवं दूसरा मृतक भी उसी गांव का निवासी शिव शर्मा का पुत्र 24 वर्षीय झुन्ना शर्मा शामिल है। दोनों पेशे बढई मिस्त्री बताए जाते हैं जो गांव और आसपास के क्षेत्रों में टेबल- कुर्सी और लकड़ी से जुड़ी कई सामग्री के काम करते थे।
मृतक ललन शर्मा के परिजनो ने बताया कि एक दिन पूर्व शाम में खेत से काम कर वापस लौटे थे। इसके बाद सर में दर्द शुरू हुआ।ठंड का असर होने के बाद निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया किन्तु स्थिति में सुधार नहीं होने पर पीएचसी तरारी में भर्ती कराया गया जहां रविवार को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दूसरे मृतक झुन्ना शर्मा के परिजनो ने बताया कि ठंड लगने से मौत हो गई है।



