
BIHAR:- मदरसा शिक्षकों की जायज़ मांगों पर सरकार तत्काल सकारात्मक निर्णय ले: नज़रे आलम
पटना- 20 सितंबर। राज्य के मदरसा शिक्षकों का धरना कई दिनों से पटना के धरना स्थल पर जारी है। शिक्षक अपनी छह अहम मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से सकारात्मक पहल की अपेक्षा कर रहे हैं।
शिक्षकों की प्रमुख मांगें—
1. 1637 मदरसों को अनुदान की सूची में शामिल किया जाए।
2. 1128 मदरसों के हुफ्फाज़ को मौलवी के बराबर वेतन दिया जाए।
3. मदारिस के क्लर्कों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए।
4. वार्षिक इंक्रिमेंट, हाउस व मेडिकल अलाउंस तथा ईपीएफ का लाभ दिया जाए।
5. SPQM योजना के तहत कार्यरत साइंस शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए।
6. मदारिस को अल्पसंख्यक (अकलियती) दर्जा प्रदान किया जाए।
ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम ने कहा कि मदरसा शिक्षकों और कर्मियों की ये सभी मांगें पूरी तरह जायज़ और व्यावहारिक हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर शिक्षकों की कठिनाइयों को दूर किया जाए।