मधुबनी- 17 सितंबर। नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष गश्ती अभियान के तहत मंगलवार देर शाम नगर थाना पुलिस ने तीन नेपाली युवकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई काली मंदिर के पास की गई, जहां तीनों युवक एक नेपाली नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार थे और संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की पहचान नेपाल के धनुषा जिला निवासी राधेश्याम यादव का पुत्र दुर्गेश कुमार यादव, राजाराम यादव का पुत्र रंजन यादव तथा बिहारी राय का पुत्र दीपेश राय के रूप में की गई है। तीनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में काली मंदिर के पास जब उक्त युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके उद्देश्य व गतिविधियों की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है।
