लंदन- 14 सितम्बर। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने प्रवासी-विरोधी विशाल प्रदर्शन के बाद कहा कि देश में हर व्यक्ति को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है, लेकिन पुलिस पर हमले और लोगों को उनकी नस्ल या पृष्ठभूमि के आधार पर डराने-धमकाने जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
13 सितम्बर को लंदन में करीब 1.1 लाख लोग प्रवासन के खिलाफ एक मार्च में शामिल हुए। इस रैली का आयोजन दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन ने किया था। पुलिस के अनुसार, भीड़ अनुमान से कहीं अधिक बड़ी थी और कई जगहों पर तय मार्ग से हटकर फैल गई। प्रदर्शन के दौरान 26 पुलिसकर्मी घायल हुए और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शांतिपूर्ण विरोध हमारे देश की मूलभूत पहचान है, लेकिन पुलिस पर हमला और समाज में भय व विभाजन फैलाना पूरी तरह अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा कि यूनियन जैक और इंग्लैंड के झंडे ब्रिटेन की विविधता और एकता का प्रतीक हैं, और इन्हें हिंसा तथा नफरत का प्रतीक बनाने की कोशिश सफल नहीं होगी।
ब्रिटेन में हाल के दिनों में प्रवासन का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ गया है। 2025 में अब तक 28,000 से अधिक प्रवासी छोटे नावों के जरिए इंग्लिश चैनल पार कर ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। आर्थिक चुनौतियों के बीच यह विषय आम लोगों और राजनीति दोनों में गर्म बहस का केंद्र बना हुआ है।
