महागठबंधन सरकार आते ही माई-बहन मान योजना की करेंगे शुरूआतः तेजस्वी

मधुबनी- 13 सितंबर। पंडौल प्रखंड क्षेत्र के पंचायत श्रीपुर हाटी मध्य के हाटी गांव स्थित पुज्य बलदेव राउत सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान आयोजित माई-बहन सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि माता-बहनों को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। खासकर वर्तमान सरकार महिलाओं के समान तो दूर राज्य में बेरोजगारी,महंगाई,शिक्षा,स्वास्थ्य,प्रदेश पलाइन पर अब तक अंकुश नहीं लगा है। गरीबी किसान मजदुर बेरोजगारी के समस्या से तबाह हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे नकल कर बोलते है, अब महिलाओं को 10 हजार रुपया देंगे, जो चुनाव के बाद विचार करेंगे। अभी उधार देगा बाद में सूद सहित वसूली का काम करेगा। श्री यादव ने कहा कि महागठबंध सरकार आएगी, तो राज्य की महिलाओं के लिए माई-बहन मान योजना की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन के सरकार बनने पर समाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय दिलाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में लगभग पांच हजार महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने किया। जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चोरसिया ने की। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद,पूर्व सांसद अली असरफ फातमी,पूर्व विधायक सीताराम यादव,मुखिया राम कुमार यादव,मुखिया अरुण राउत,हनुमान प्रसाद राउत, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, पवन यादव,बिटू यादव,चंद्र शेखर झा सुमन,प्रमोद राउत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!