मधुबनी- 04 सितंबर। प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए के आहवान पर गुरुवार को बिहार बंद का मधुबनी जिला में मिला जुला असर देखा गया। जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और नारेबाजी की। जिला मुख्यालय में भाजपा नेता सह सांसद अषोक यादव और एमएलसी धनष्याम ठाकुर के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंद समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सांसद अषोक यादव ने कहा कि दरभंगा की वोट अधिकार यात्रा के एक मंच से प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी वह शर्मनाक है। उन्होने कहा कि यह बयान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा दिया गया है, जो कतई माफी लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश को अपनी जागीर समझते है और बिहार में तेजस्वी यादव की सोच भी कुछ ऐसी ही है। श्री यादव ने कहा कि जब विपक्षी दल चुनाव में हार की स्थिति में होते हैं, तो बौखलाहट में मर्यादा लांघते हुए ऐसी नीच हरकतें करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए इस प्रकार की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा। सांसद ने कहा कि कांग्रेस और राजद की नीच राजनीति का जनता को भी करारा जवाब देना चाहिए। बंद में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा, जदयू जिला अध्यक्ष फूलो भंडारी, लोजपा जिला अध्यक्ष अनुपम राजा,भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना,जदयू नेता अहमद हुसैन,मो.तौहीद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित मौजुद थे।
