मधुबनी- 25 अगस्त। 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के अधीनस्थ बी-कंपनी पिपरौन द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। सूचना के आधार पर बनी नाका पार्टी ने सीमा स्तंभ संख्या 284/22 से लगभग 909 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 पैकेट अवैध गांजा, कुल वजन 53.2 किलोग्राम बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान नेपाल के धनुषा जिला के जात्थी निवासी प्रदीप कुमार यादव के तौर पर हुई। बरामद गांजा नेपाल से भारत लाया जा रहा था और इसकी आपूर्ति भारत के विभिन्न हिस्सों में किए जाने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के पास से कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। बरामद सामान और आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु हरलाखी थाना को सौंप दिया गया। इधर कमांडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियों, विशेष कर नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु हमारी वाहिनी पूर्णतः प्रतिबद्ध और सतर्क है। जवानों की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा ऐसे अभियानों को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
