सरकार ने सेना को सशक्त बनाने के लिए नई तकनीक से लैस कियाः नित्यानंद

मधुबनी- 24 अगस्त। एसएसबी सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में बहुत बहादुर सिपाही भी है। उक्त बाते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जिले के झलौन गांव स्थित एसएसबी 18 वीं बटालियन राजनगर के अंतर्गत झलौन बीओपी में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह के मौके पर कही। तीन एकड़ में फैले करीब पांच करोड़ बारह लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित बीओपी भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। श्री राय ने कहा कि भारत की फौज अपने कर्तव्य को बाखूबी समझते हैं और पीछे नहीं हटते। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी स्तरों पर विकास कर रहा है। सेना को सशक्त बनाने के लिए नई तकनीक से लैस किया गया है। भारत नेपाल खुली सीमा होने के बावजूद सरकार ने भारत नेपाल 17 सौ किलोमीटर और भारत भूटान सात सौ किलोमीटर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी के हाथों में दिया है। एसएसबी की वीरता और कर्तव्यनिष्ठ काबिले तारीफ है। एसएसबी को समस्या आने पर हर देश के नागरिकों का फर्ज बनता है कि उनके समस्याओं में कंधा से कंधा मिलाकर समाधान में अपनी सहभागिता निभाये। वहीं महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि एसएसबी 18 बटालियन के झलौन बीओपी नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बहुत गर्व की बात है। 1751 खुली सीमा पर एसएसबी अपने कार्यों को मजबूती से कर रही है। मौके पर एसएसबी महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद,सांसद रामप्रीत मंडल,पटना फ्रंटियर के महानिरीक्षक निशित कुमार उज्ज्वल, पूर्णिया के डीआईजी राजेश टिक्कू,कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा,पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार,डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार ओला एवं राम नारायण विश्वास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!