पंजाब के 32 लाख लोगों को मुफ्त राशन से वंचित कर रही केंद्र सरकार: CM भगवंत मान

चंडीगढ़- 23 अगस्त। पंजाब में एक तरफ जहां भाजपा नेता केंद्र की योजनाओं के साथ लोगों को जोड़ने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जन वितरण प्रणाली के तहत लोगों के राशन कार्ड ने नाम काट रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की याेजनाओं के नियम पंजाब के लिए अलग हैं, लेकिन केंद्र इन नियमों को नजरअंदाज कर रही है। शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 8 लाख 2 हजार 994 राशन कार्ड काट रही है, जिससे लगभग 32 लाख लोग मुफ्त राशन लेने से रह जाएंगे। सीएम ने कहा कि राशन कार्ड से नाम काटने का नियम भी (केंद्र सरकार) इन्होंने ही रखा है। इसमें अगर आपके पास चार पहिया वाहन हैं, 25 लाख से अधिक टर्नओवर है, ढाई एकड़ से अधिक जमीन है, या आप सरकारी नौकरी करते हो, तो राशन कार्ड कट जाएगा।

उन्होंने पंजाब भाजपा नेताओं को पंजाब में कैंप लगाने की बजाए केंद्र पर दबाव बनाने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से बोलकर पंजाब 32 लाख लोगों के साथ अन्याय होने से बचाएं। मुख्यमंत्री ने ने सवाल उठाया कि जिसके नाम पर कार्ड बना हुआ है, अगर कार्ड धारक के पास कार है तो अन्य का क्या कसूर है। आप सारे परिवार को भूखा मारेंगे। जब तक भगवंत मान सीएम हैं, तब तक एक भी कार्ड कटने नहीं देंगे। उन्हाेंने कहा कि अभी तक 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को राशन बांटा जा रहा है। पर, ये कहते हैं कि इनमें कई नकली हैं। पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख को वेरिफाई कर लिया है, बाकी का समय तो दें। ये कैसे कार्ड काट सकते हैं। भगवंत मान ने कहा कि हम केंद्र सरकार को 6 महीने के समय के लिए लिख रहे हैं।

सीएम ने कहा कि पहले भी इस बात को गृहमंत्री व प्रधानमंत्री के पास लेकर गए हैं, कि हमारे लिए स्कीमों का नियम अलग क्यों है। स्कीम में कहा गया है एक भी ईंट पक्की लगी है, तो आप प्रधानमंत्री योजना से बाहर हो। अगर आपके घर में सीलिंग फैन या टेबल फैन है तो भी प्रधानमंत्री योजना से बाहर हो।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!