मधुबनी- 20 अगस्त। शिक्षा विभाग सेे प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों पर रिक्त बीईओ के पदों पर संबंधित प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारियों को बीईओ का अतरिक्त प्रभार दिया। जिसके अनुसार रहिका प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री दिपिका झा को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतरिक्त प्रभार दिया है। इसी तरह बासोपट्टी सुरेश यादव, बेनीपट्टी मधुकर कुमार,घोघरडीहा श्रीमती प्रियंका पारूल,खुटौना कृणाल कुमार,पंडौल कैलाश कुमार,बिस्फी शेखर कुमार,राजनगर श्रीमती पुजा कुमारी,बाबुबरही रूपेश कुमार एवं हरलाखी अमित अक्षय को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतरिक्त प्रभार दिया गया है।
