BIHAR:- मधुबनी में ही होगी केंद्रीय विद्यालय की स्थापनाः डीएम

मधुबनी- 07 अगस्त। जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है। पूर्व में मधुबनी सदर अनुमंडल के लिए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब जिले के बड़े क्षेत्रफल,जनसंख्या घनत्व और भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए झंझारपुर अनुमंडल के लिए भी अलग से एक नया प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यह दोनों प्रस्ताव एक-दूसरे के विकल्प के रूप में नहीं हैं, बल्कि जिले की आवश्यकता के अनुरूप दोनों अनुमंडलों के लिए अलग-अलग भेजे गए हैं। मधुबनी जिले की विशालता और शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए झंझारपुर क्षेत्र के लिए भी केंद्रीय विद्यालय की मांग की गई है। ज्ञातव्य हो कि मधुबनी अनुमंडल के लिए पूर्व में भेजा गया केंद्रीय विद्यालय स्थापना का प्रस्ताव यथावत है और यदि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जिले के लिए केवल एक विद्यालय को स्वीकृति दी जाती है तो प्राथमिकता मधुबनी अनुमंडल के प्रस्ताव को ही दी जाएगी। झंझारपुर के लिए भेजा गया नया प्रस्ताव, जिले की अतिरिक्त आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भेजा गया है। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों अनुमंडलों के लिए भेजे गए प्रस्तावों को लेकर आमजन में कोई भ्रम न रहे। यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें संबंधित विभागों द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण,जनसंख्या विश्लेषण एवं शैक्षणिक आवश्यकता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। झंझारपुर अनुमंडल के लिए भेजा गया प्रस्ताव मधुबनी जिले की बढ़ती शैक्षणिक जरूरतों की पूर्ति हेतु एक अतिरिक्त प्रयास है, जबकि मधुबनी अनुमंडल के लिए पूर्व में भेजा गया प्रस्ताव प्राथमिकता में बना रहेगा। अतः उक्त आलोक में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को मधुबनी जिले के लिए दो केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव भेजा गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!