बिहार में अपराध से अकूत दौलत कमाने वालों की संपत्ति जब्ती शुरू, 1300 अपराधी चिन्हित, सर्वाधिक पटना जिले से 82, मधुबनी से 42, मुजफ्फरपुर से 43, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35 अपराधियों के खिलाफ आया प्रस्ताव

पटना- 06 अगस्त। बिहार पुलिस ने अपराध की बदौलत अकूत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कवायद के तहत सभी जिलों से ऐसे 1300 अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है, जिनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें किशनगंज के तीन कुख्यात अपराधियों में ठाकुरगंज थाना के नगर पंचायत निवासी रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, विशनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला चांद हुसैन उर्फ चांद और सदर थाना के खगड़ा का रहने वाला मोहम्मद कुर्बान शामिल है।

इसके अलावा नावाद के नरहट थाना इलाके के कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक की संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी गतिविधि विशेष रूप से बालू के अवैध खनन में रही है। इनके अलावा पटना और जहानाबाद से 1-1 तथा गया और मुजफ्फरपुर से 2-2 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश अदालत ने जारी कर दिया है। इसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।

1300 अपराधी किए गए चिन्हित—

बिहार के सभी 38 जिलों के 1234 थाना क्षेत्रों से 1300 ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने अपनी काली करतूतों से अवैध संपत्ति जमा कर ली है। इन्हें जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। तीन चरणों एसडीपीओ, एसपी और फिर अदालत से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद इन अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त की जाती है। जिला स्तर पर पुष्टि के बाद सभी जिलों में 279 ऐसे अपराधियों की पहचान अंतिम रूप से की गई है, जिनका प्रस्ताव अदालत को भेजा गया है। अब अदालत से अंतिम स्तर की अनुमति मिलने के बाद जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

इन जिलों के इतने अपराधी हुए चिन्हित—

अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए सर्वाधिक पटना जिले से 82 अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव आया है। इसके बाद गया से 55, रोहतास से 49, मोतिहारी से 48, मुजफ्फरपुर से 43, भागलपुर से 43, मधुबनी से 42, नालंदा से 41, दरभंगा से 39, समस्तीपुर से 35, सारण के 36, वैशाली से 33, पूर्णिया के 32, सीवान के 27, बक्सर के 24 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कुंदन कृष्णन (एडीजी-मुख्यालय, बिहार पुलिस) ने बताया कि अपराध की बदौलत संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर अदालत के आदेश से इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदालत में ऐसे अपराधियों की पूरी अवैध संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत कर आदेश प्राप्त किया जा रहा है। आदेश मिलते ही यह प्रक्रिया की जा रही है। सभी जिलों को इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है। उन्हें ऐसे अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्योरा तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!