मधुबनी-05 अगस्त। पूर्व विधान परिषद सदस्य बिनोद कुमार सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मधुबनी पहुंचने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में भव्य अभिनंदन किया गया। पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल के अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया हॅं। श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू में कार्यकर्ताओं का कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे वे लंबे समय से असंतुष्ट थे। उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन की नीतियों और सिद्धांतों को जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार के हर वर्ग तक महागठबंधन का संदेश पहुंच चुका है। उन्होंने भाजपा और एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा विकल्प है, जो देश और राज्य को एक नई दिशा दे सकता है। मौके पर डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा,अकील अंजुम, समितुल्लाह खान उर्फ झुन्ना खान,टेकनाथ पाठक,वार्ड पार्षद जमील अंसारी,साबिर हुसैन,साहिद हुसैन और विजय कुमार समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
