पटना- 01 अगस्त। बिहार सरकार ने राज्य स्कुलों में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय दोगुना कर दिया है। वहीं स्कुलों में कार्यरत रसोईया के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। साथ ही शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय भी दोगुना करने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। स्कूल के रात्रि प्रहरी का पांच हजार से बढ़कर दस हजार रुपए किया गया है। स्कूल में कार्यरत रसोईयों का 1650 से बढ़कर 3300 किया गया है। इसी तरह शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय आठ हजार से बढ़कर 16 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
