नई दिल्ली- 27 जुलाई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट निर्धारित किया है। अगर किसी वजह से झुग्गियों को हटाया जा रहा है तो पात्र झुग्गी वालों को मकान देने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप का दौरा करते हुए यह बातें कही।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बस्ती को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है, क्योंकि यह झुग्गी बस्ती उसकी जमीन पर बसी हुई है। रेल विभाग आजादपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रहा है। मुख्यमत्री ने कहा कि इस झुग्गी बस्ती को हटाने को लेकर वर्ष 2020 में सर्वे किया गया था, उस वक्त की आम आदमी पार्टी सरकार ने न कोई निर्णय लिया और न ही रेलवे से बात की। लेकिन हम लोग आपके लिए योजना बनाने में लग गए, ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों पर संकट आया तो मैं आपसे मिलने आ गई, क्योंकि दिल्ली सरकार बेवजह झुग्गियों को हटाने के पक्ष में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राजधानी में विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया जाएगा तो सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी, ताकि वे भी दिल्ली के विकास से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में रेल मंत्रालय से बात करेंगी और यहां के झुग्गी वालों को मकान दिलाने की व्यवस्था करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पूरा न्याय मिलेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने झुग्गी वालों को आश्वस्त किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 40 वर्षों में दिल्ली की झुग्गियों का कोई विकास नहीं हुआ, चाहे दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही हो या आम आदमी पार्टी की। इन सरकारों ने झुग्गी वालों को मात्र वोटर समझकर उनका दोहन किया और दिल्ली का भौगोलिक चरित्र बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झाड़ू वाले नेता बेवजह आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली सरकार झुग्गी वालों को हटाने में लगी है। लेकिन उन्हें बता दूं कि झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। उद्देश्य स्पष्ट है कि हमारी सरकार झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। झुग्गी बस्तियों में सड़कें, गलियां, खड़ंजे बनाए रहे हैं। वहां पेयजल का इंतजाम हो रहा है। महिलाओ के लिए शौचालय और स्नानघरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि झाड़ू वाले नेता झुग्गी वालों को डरा रहे हैं। लेकिन अपने कार्यकाल में इन नेताओं ने झुग्गी वालों को शराबी बनाने का प्रयास किया और उनके विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई, जबकि हम उनके लिए सही मायनों में विकास कार्य करवा रहे हैं।
