पटना- 26 जुलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पत्रकारों को अब प्रतिमा 15000 पेंशन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने छह हजार रूपये की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में सूचना और जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति या पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह तीन हजार रूपये की जगह 10 हजार रूपये की पेंशन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
