मधुबनी में ईवीएम बटन दबाकर प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ,मौके पर बोले डीएम, कहा-मतदाताओं को मिलेगी ईवीएम के भौतिक और डिजिटल की जानकारी

मधुबनी- 17 जुलाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नगर भवन के समीप गिरधारी पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में स्थित ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने ईवीएम बटन दबाकर प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि निर्वाचकों को यहां इसके प्रयोग की भौतिक और डिजिटल रूप में जानकारी दी जाएगी और मतदाता को जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वयं बैलेट यूनिट का बटन दबाकर मत डाला। उन्होंने इस दरम्यान डमी चुनाव चिन्ह का वीवीपैट के प्रिंटेड पर्ची से मिलान भी किया। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम जागरुकता को लेकर विशेष मुहिम चला रहा है। इसका उद्देश्य जनता को ईवीएम के प्रयोग की जानकारी देना और वीवीपैट की पर्ची से अपना वोट जांचने और परखने के गूर को बताना है। इससे विश्वसनीयता मजबूत होगी,साथ ही पारदर्शिता भी रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम जागरूकता अभियान चुनाव की घोषणा होने तक चलाया जाएगा। प्रदर्शन केंद्र हर कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10रू00 बजे से अपराह्न 05रू00 बजे तक खुला रहेगा। इस दरम्यान गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि वोटर ट्रेनिंग-अवेयरनेस के लिए पृथक की गयी मशीनों का ही प्रयोग होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बीयू , सीयू और वीवीपैट को चिन्हित कर पृथक किया गया है। उन मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल ईएमएस-0.2 पर मार्क कर दिया गया है। इसकी सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करा दी गयी है। नामित मशीनों पर ट्रेनिंग-अवेयरनेस का स्टिकर , डमी बैलेट पेपर और सिम्बाॅल लोड किए गए हैं। इन मशीनों का प्रयोग केवल प्रदर्शन , जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को ईवीएम का हैंडस ऑन कराने के साथ ही उसके हैंडलिंग,परिचालन और मूवमेंट में सावधानियां और गाइडलाइंस के अनुपालन की जानकारी दे दी गई है। केंद्र पर मॉक वोटिंग के दौरान पंजी पर आगंतुकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रत्येक दिन कुल डाले गए मतों की गिनती,फोटोग्राफ आदि का प्रतिवेदन संबंधित नोडल के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आयोग को प्रेषित किया जाएगा। वीवीपैट की पर्ची को विनिष्ट कर दिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने निर्वाचकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदर्शन केंद्र पर आकर ईवीएम के क्रिया-कलापों से रूबरू हों और यथोचित ज्ञानवर्धन के साथ क्षमतावर्धन करें।इस अवसर पर जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,डीडीसी सुमन प्रसाद साह,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,नोडल पदाधिकारी ईवीएम हेमंत कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!