अगले महीने बिहार आयेंगे राहुल गांधी, नक्सल प्रभावित अधौरा में करेंगे सभा

पटना- 17 जुलाई। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस बार उनका कार्यक्रम दक्षिण बिहार के नक्सल प्रभावित कैमूर जिले में प्रस्तावित है, जहां वे अधौरा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे और आदिवासी समुदाय के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। कांग्रेस वहां जनसभा आयोजित करने की भी योजना बना रही है।

राहुल गांधी का यह दौरा अगस्त महीने में हो सकता है, हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। इस संभावित कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने अधौरा का दौरा किया। दाेनाें ने सभा स्थल और वन विभाग के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया, जहां राहुल गांधी के रात्रि विश्राम की संभावना है।

राजेंद्र पाल ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और राहुल गांधी के विचारों को साझा किया। उन्हाेंने बताया कि राहुल गांधी का प्रस्तावित अधौरा यात्रा अगले माह अगस्त में है। दौरे की फाइनल तिथि की घोषणा दिल्ली में रिपोर्ट सौंपने के बाद होगी। अधौरा में राहुल गांधी की सभा हाेगी। सभा के बाद वे रात्री विश्राम यही करेंगे। अगले सुबह वे आदिवासी बहुल गांव में जायेंगे। यहां वे आदिवासियाें के रहन सहन और उनकी समस्या से अवगत हाेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!