पटना- 15 जुलाई। गयाजी जिले के मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसडिहरा गांव में मंगलवार को आहर (खाली जगह पर जमा हुआ पानी) में नहाने के दौरान डूबने से हुई तीन छात्रों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गरही संवेदना व्यक्त की है।
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गयाजी जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में आहर में नहाने के दौरान डूबने से हुई 03 छात्रों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
