पटना- 12 जुलाई। मधुबनी जिला मुख्यालय के सिंघानिया चौक से सूड़ी हाई स्कूल होते हुए स्टेडियम,महाराजगंज चौक और गांधी चौक तक (कुल 2.45 किलोमीटर) PCC सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पर 1752.65 लाख (17 करोड़ 52 लाख 65 हजार) रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सड़क मधुबनी शहर के प्रमुख आवागमन पथों में से एक है। यह वर्तमान में अच्छी स्थिति में नहीं है। इससे छात्रों और दूसरे आने- जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। नई सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में भी यह सहायक होगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना की निविदा तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। संबंधित मार्ग OPRMC (आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड मेन्टेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) के तहत है तो पहले उसे विलोपित किया जाएगा। इसके अलावा यदि यह पथ अन्य विभागों के अधीन है, तो विधिवत हस्तांतरण और DLP अवधि के पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1226.65 लाख और 526 लाख रुपये का व्यय किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन पथ प्रमंडल, मधुबनी के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा। उन्हाेंने कहा-राज्य सरकार द्वारा जिले और नगर स्तर पर आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे है। 2005 की स्थिति में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। मधुबनी में सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक नई PCC सड़क निर्माण से आवागमन तो सुगम होगा ही साथ ही स्थानीय स्तर पर जनसुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।
