मधुबनी- 12 जुलाई। मधवापुर थाना के पिरोखर मीना बाजार के निकट पुल के समीप मधवापुर डायल-112 पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवक को ठोकर मार दिया। ठोकर से दोनों युवकों की मौत हो गयी। घटना सुबह चार से पांच बजे की है। घटना में पुपरी थाना के सिंगियाही गांव के रामप्रीत मुखिया के 15 वर्षीय पुत्र राजकिशोर मुखिया और जीतन मुखिया के 10 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत हुई है। राजकिशोर मुखिया की मौत जहां ऑन स्पॉट हो गयी, वहीं, सचिन कुमार की मौत सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कमीशन नहीं दिए जाने से नाराज डायल 112 की पुलिस ने युवकों को जानबूझकर ठोकर मार दिया और भाग गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस को भीड़ ने खदेड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया। जिसकी सूचना पर साहरघाट थाना पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस को लेकर सर्किल इंसेक्टर नीरज वर्मा पहुँचे। जहां पुलिस को देख लोग फिर आक्रोशित हो उठे और जमकर पथराव किये। इस दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से छह राउंड हवाई फायरिंग किये जाने की बात सामने आई। हवाई फायरिंग होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। जिसके बाद मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार बेनीपट्टी, हरलाखी, खिरहर सहित अन्य थानों की पुलिस को लेकर पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी। उधर, स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट पर एसपी योगेंद्र कुमार ने डायल 112 के सहायक अवर निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं चालक चंद्रदीप शास्त्री को निलंबित कर दिया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि, इस मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि तत्काल शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है और शराब व बाइक को जब्त कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल,विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में गश्ती करने के आदेश दिए गए है।
